Samachar 12 ( समाचार 12 ) लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है , समाचार 12 का मुख्य उद्देश्य है सरकार की नये योजनाए सबसे पहले लोगो तक पहुँचाना इस ब्लॉग को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक प्रयास कर रहे है समाचार 12 का मुख्य उद्देश्य यही है जो भी सरकार द्वारा योजना का गठन किया जाए उसे जल्द से जल्द लोगो तक पहुँचाना और किसी भी योजना फॉर्म को अप्लाई करके दिखाना ताकि लोग इसे पढ़े , देखे और इन योजनाओं का लाभ उठाए
समाचार 12 की कहानी
इस वेबसाइट को बनाते समय इसके मालिकों और लेखकों ने सभी हद तक तय किया था की इस वेबसाइट को क्यों बनाया जा रहा है समाचार 12 का उद्देश्य यही है कि दर्शकों को ऐसी जानकारी प्रदान करना जिन्हें पढ़कर लोगो के जीवन में काफ़ी मदद मिले साथ ही साथ वे इसे पढ़के सरकार के योजनाओं का लाभ भी उठा सके
समाचार 12 पर आपको हर तरह के योजनाओं की जानकारिया मिलेंगी
समाचार 12 टीम
