भारत सरकार की नई योजना : Bharat Sarkar Ki Nai Yojna
भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियो को बढ़ावा देते हुए एक नई योजना का गठन किया है जिसे हम Pm ई-ड्राइव के नाम से जानेंगे यह योजना हाल ही में भारत सरकार द्वारा निकाला गया हैं
कुछ लोग इस योजना को PM ई ड्राइव सब्सिडी योजना के नाम से भी जान रहे हैं अब ऐसा क्यों है और योजना का क्या फ़ायदा हो सकता है और इस योजना का लाभ आपको कैसे मिलेगा आपको पूरी जानकारी आज पोस्ट में देने वाला हूँ बस आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और इस फ़ॉर्म को अप्लाई करना है और मैं आपको करके दिखाऊंगा स्टेप बाई स्टेप तो चलिए आपको एक एक करके पूरी जानकारी देते हैं
पीएम ई ड्राइव सब्सिडी योजना क्या हैं : Pm e Drive Subsidy Yojna Kya Hai
PM ई ड्राइव सब्सिडी योजना भारत सरकार द्वारा इसलिए निकाला गया है ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सरकार के द्वारा बढ़ावा दे सके क्योंकि भारत सरकार चाहती है कि इंडिया में भी ज़्यादा मात्रा में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों का यूज़ करे ताकि उन्हें पेट्रोल , डीज़ल का पैसा ख़र्च न करना पड़े
इसी की वजह से सरकार ने इस योजना का गठन किया है और इस योजना के तहत अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेते हैं चाहे वह कार , बाइक , स्कूटर हो तो उसमें आपको सब्सिडी दिया जाएगा तो आप गाड़ियों को लेने के लिए सरकार पैसा देगी जिससे आप इस गाड़ी को ख़रीद सकेंगे
- भारत के इस्पात मंत्री ( एचडी कुमार स्वामी ) जो इसके मंत्री हैं और इसका पोर्टल आप्लिकेशन भी लॉच कर दिया गया हैं
- इस योजना को लाने के लिए भारत सरकार ने इस योजना पर ₹10,900 करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं
Pm ई ड्राइव सब्सिडी योजना का लाभ कैसे मिलेगा : Pm e Drive Subsidy Yojna Ka Labh Kaise Milega
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और वेरिफ़िकेशन भी होना चाहिए यानी आपके मोबाइल मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए लेकिन आप एक बात ध्यान रखें यह जो योजना है उसे 1 अक्टूबर 2024 को लागू किया गया था और ये 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी यानी यह जो योजना है बस दो सालों के लिए है अब दो साल के अंदर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा
Pm ई ड्राइव सब्सिडी योजना के फ़ायदे : Pm e Drive Subsidy Yojna Ke Fayade
अब हम जानते हैं कि इस योजना से आपको क्या क्या फ़ायदा हो सकता है PM ही ड्राई सब्सिडी योजना के तहत अगर आप कोई भी दोपहिए का इलाक़ा गाड़ी ख़रीदते हैं तो आपको उस पर बैटरी पावर के हिसाब से सब्सिडी दिया जाएगा
इसमें आपको 1 किलो वॉट बैटरी पावर की बैटरी पर ₹5 हज़ार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी अब इस हिसाब से अगर 2 किलो वॉट बैटरी पॉवर हो तो ₹10 हज़ार रुपए 3 किलो लेंगे तो ₹15 हज़ार रुपए और चार किलो लेंगे तो 20,000 रुपये यानी अनुमान लगाया जाए तो दो पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर आपको लगभग 15-20 हज़ार रुपया की सब्सिडी मिल सकती है और अगर आप चार पहियों की कोई भी गाड़ी ले तो लगभग एक लाख के आस पास या फिर उसे भी ज़्यादा भी हो सकती है
Pm ई ड्राइव सब्सिडी योजना में अप्लाई कैसे करे : Pm e Drive Subsidy Yojna Me Apply Kaise Kare
फाइनली अब बात करते हैं कि इस योजना का आपको लाभ कैसे मिलेगा इस योजना के फॉर्म को आपको अप्लाई कैसे करना है इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल या फिर किसी भी ब्राउज़र में PM ढुलाई सब्सिडी योजना को लिख कर सर्च करना है या फिर आप मेरे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप डायरेक्ट उस पेज पर विज़िट कर सकेंगे मैं आपको यही रिकमेंट करूँगा कि आप में लिंक पर क्लिक करके जाए इससे आप सीधा उसी पेज पर पहुँचेंगे और अगर आप सर्च करेंगे तो आपको थोड़ी दिक़्क़त आ सकती है
Pm e-Drive Yojna |
Pm ई ड्राइव सब्सिडी योजना का फॉर्म कैसे भरे : Pm e Drive Subsidy Yojna Ka Form Kaise Bhare
स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको मेरे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और आप एक पेज पर जाओगे आप को वहा लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा जहाँ पर आपको अपना यूज़रनेम , पासवर्ड और रि-कपचा डालकर लॉगिन कर लेना है
स्टेप 2 :- इसमें आपको कोई सभी फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है आप जैसे लॉग इन करेंगे आपको वहाँ पर आपना आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन आएगा जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालकर वेरिफ़िकेशन कर लेना है और जैसे आप ये करेंगे तो आपके आधार में जो भी मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उस पर कुछ दिनों में एक वाउचर कार्ड भेजा जाएगा जिसे आपको इस योजना का डायक्ट लाभ मिलेगा इस तरह आप Pm ई ड्राइव का लाभ ले सकते है
ज़रूरी सूचना :-
सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों से ज़्यादा उसके चार्जिंग पर भी फ़ोकस किया है क्योंकि अगर मान लीजिए आपने आज गाड़ी को बाई कर लिया और आप उसे लेकर कहीं चले गए और उसकी बैटरी ख़त्म हो गई तो आप ईसे चार्ज कैसे करेंगे इसी को देखते हुए भारत सरकार ने 75 हज़ार इलेक्ट्रिक चार्जिंग आपको लगाने का भी निर्णय लिया है
नोट : 22,100 फ़ास्ट चार्जिंग 4 व्हीलर के लिए अलग अलग जगहों पर स्टेशन लगाए जाएंगे
नोट : और E-Buses के लिए 1,800 फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन जगह जगह लगाए जाएंगे
नोट : इसी के साथ 2 व्हीलर गड़ियो के लिए 48,400 फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन जगह जगह लगाए जाएंगे
इसे भी पढ़े :- PM आवास योजना 2024 में बदलाव : नया आवेदन फॉर्म कैसे भरे
Samachar12 :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिली होगी अगर आप सरकार के नये नियम या योजनाओं के बारे में सबसे पहले जानना चाहते है तो हमारे इस वेबसाइट को फ़ॉलो करे धन्यवाद.